Austrian princess Maria Galitzine wife of Indian-origin chef, dies in Houston at 31 | वनइंडिया हिंदी

2020-05-16 7

Austrian princess Maria Galitzine wife of Indian-origin chef, dies in Houston at 31. Austria Princess Maria Galitzine of Austria, who was married to Indian-origin chef Rishi Roop Singh, passed away in Houston after suffering a sudden cardiac aneurysm at the age of 31, Fox News reported. Maria Singh, nee Princess Maria Galitzine who lived in Houston.

ऑस्ट्रिया की राजकुमारी मारिया का 31 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारतीय मूल के शेफ से शादी कर चर्चा में आई ऑस्ट्रिया की राजकुमारी का निधन हो गया है. उनका निधन 31 साल की उम्र में हुआ. उन्होंने अपने पीछे दो वर्षीय बच्चे को छोड़ा है. मारिया के निधन पर परिवार ने शोक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्हें गर्व करने वाली महिला बताया गया है.ऑस्ट्रिया की राजकुमारी मारिया गलिट्जाइन अब इस दुनिया में नहीं हैं. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

#AustrianPrincessDeath #MariaGalitzine #RishiRoopSingh

Free Traffic Exchange